गया, सितम्बर 16 -- राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर मंगलवार को रिकाबगंज में राजग कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में सम्मेलन की सफलता पर चर्चा की गई। राजग से जुड़े सभी दलों के प्रतिनिधियों ने सम्मेलन को लेकर अपनी बातें रखी। हम के प्रदेश अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि सम्मेलन में एनडीए से जुड़े सभी पाँच दलों के प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ कई मंत्री शामिल होंगे। सम्मेलन को लेकर गांव-गांव में जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। सम्मेलन को लेकर लोगों में उत्साह है। बीजेपी के नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन, शम्भूनाथ केशरी, पुष्पा चौरसिया और प्रभाष आनंद ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार में जो काम हुआ है वो एक मिसाल है। हर क्षेत्र में काम हुआ है। बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, सिंचाई समेत सभी क्षेत्...