हाजीपुर, सितम्बर 25 -- हाजीपुर। निज संवाददाता सदर प्रखंड के शुभई स्थित भोला राय नवीन उच्च विद्यालय परिसर में बुधवार को एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी के लिए कमर कस लेने का आह्वान किया गया। पंचायत से लेकर वार्ड स्तर तक की कमेटी को एक्टिव मोड में काम करने के लिए चुनावी मंत्र दिए गए। कार्यकर्ता सम्मेलन में एनडीए के सभी घटक दलों के जिलाध्यक्ष के अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं की काफी अधिक संख्या में उपस्थिति देखी गई। भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं पटना के दीघा के विधायक संजीव चौरसिया ने सम्मेलन में विचार व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय रूप से चुनाव कार्य में लग जाने के लिए प्रेरित किया। पार्टी के नीति सिद्धांतों से वोटरों के बीच चर्चा करने के साथ-साथ विकास कार्यों के बारे म...