जमुई, नवम्बर 23 -- सिकंदरा, निज प्रतिनिधि। एनडीए समर्थित हम के नवनिर्वाचित सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी रविवार को सिकंदरा थाना गली राधिका विवाह भवन के प्रांगण में सिकंदरा प्रखंड के एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। हम बताते चले की बिहार विधानसभा सभा चुनाव 2025 में प्रफुल्ल मांझी के सिकंदरा विधानसभा से शानदार जीत हासिल किया। इस उपलक्ष में विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करने के लिए सम्मान समारोह रखा। अपने संबोधन में माननीय प्रफुल्ल कुमार मांझी ने कहा कि जिन कार्यों को मैंने पिछले 5 वर्षों में पूरा नहीं कर पाया उसे हम पूरा करेंगे और आने वाले समय में सिकंदरा के अनुमंडल बनने, सिकंदरा में रेफरल अस्पताल, रजिस्ट्री कचहरी जैसे प्रमुख मांगों पर विशेष ध्यान रखेंगे। सिकंदरा विधानसभा के ...