सीवान, नवम्बर 25 -- बसंतपुर, एक संवाददाता। गोरेयाकोठी और महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक देवेशकांत सिंह और हेमनारायण साह का सोमवार को बसंतपुर स्थित भाजपा कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया। अभिनंदन समारोह में सुबह से ही कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ने लगी और कार्यालय परिसर एनडीए जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। समारोह की अध्यक्षता भाजपा के सीवान जिला अध्यक्ष रणजीत प्रसाद ने की। उन्होंने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और जनता द्वारा एनडीए पर जताए गए विश्वास की ताकत है। उन्होंने दोनों विधायकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन की मजबूती इसी उत्साह से बढ़ती है। वहीं, विधायक देवेशकांत सिंह ने कहा कि पार्टी की असली शक्ति उसका संगठन है और कार्यकर्ता उसकी रीढ़ हैं। उन्होंने घोषणा की कि आने वाले दिनों में प्रत्येक क्षेत्र मे...