सीतामढ़ी, अगस्त 20 -- रुन्नीसैदपुर। रुन्नीसैदपुर विधानसभास्तरीय एनडीए की कार्यकर्ता सम्मेलन होना है। यह सम्मेलन एतिहासिक होगी। इसमें 10 हजार से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। उक्त बातें मंगलवार को रुन्नीसैदपुर के बागमती प्रमंडल के अतिथि गृह में आयोजित एनडीए के प्रखंड अध्यक्ष व मंडल अध्यक्षों की बैठक में विधायक पंकज मिश्रा ने कहीं। उन्होंने कहा कि सब के सहयोग से इस सम्मेलन को सफल बनाना है। सम्मेलन की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला जदयू अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा ने की। उन्होंने सभी से समन्वय बनाकर इसको सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता 24 अगस्त को मोरसंड हाई स्कूल मैदान में पहुंचें।यह सुनिश्चित होना चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि आगामी चुनाव में जीतने के लिए हमलोगों को एकजूट होकर कार्य करना ...