बेगुसराय, सितम्बर 12 -- मंसूरचक, निज संवाददाता। प्रखंड के आगापुर स्थित कंगन फूडपार्क में बछवाड़ा विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन सह सम्मान समारोह शुक्रवार को संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय ने की। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बेगूसराय के सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि एनडीए गठबंधन में नीतीश कुमार ने बिहार को विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में विकास के कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका संसदीय क्षेत्र बेगूसराय आज विकास की क्षितिज पर चमक रहा है। कहा कि सिमरिया में गंगा नदी पर सिक्स लेन पुल से जिले के विकास को नया आयाम मिला है। विपक्ष की सरकार ने जिस बरौनी खाद कारखाना को बंद करवा दिया था उसे पीएम नरेंद्र मोदी ने ...