मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- औराई, एक संवाददाता। विधायक रामसूरत राय ने कहा कि आजादी के बाद बिहार में एनडीए सरकार ने ही जनता को रिकॉर्ड तोड़ लाभ दिलाने का काम किया है। वे गुरुवार को डकरामा में महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है, जो महिला सशक्तीकरण की दिशा में बेहतर कदम है। इससे पहले विधायक ने चार सड़कों का शिलान्यास किया। सांसद प्रतिनिधि सुभाष शर्मा, मंडल अध्यक्ष मनोज मिश्रा, कमलेश सहनी, संजय गुप्ता, संतोष पासवान, राजकुमार साह, सतीश गुड्डू, अर्चना ठाकुर, काजल प्रधान, संजय मानव, वरुण कुमार, रामा देवी, रोशन शर्मा, हरिओम कुमार, संजीव मंडल, नवीन कुमार, भिखारी सहनी, रवि कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...