किशनगंज, नवम्बर 8 -- ठाकुरगंज। निज संवाददाता शुक्रवार को फिल्म अभिनेता और सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने ठाकुरगंज विधानसभा के चुरली खेल मैदान में जदयू उम्मीदवार गोपाल अग्रवाल के पक्ष में चुनावी सभा में कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार में बिहार का तेजी से विकास हो रहा है। सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को विकास के नये उंचाईयों पर ले गये हैं। जनता को उनके विकास पर भरोसा दिख रहा है। इस दौरान अपने कई गीतों की प्रस्तुति से लोगो को झुमने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा "माहौल बहुत सकारात्मक है और जनता एनडीए के साथ खड़ी है। सभा स्थल पर निरहुआ को देखने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। निरहुआ ने अपने लोकप्रिय अंदाज में भोजपुरी गीत गाकर लोगों का मनोरंजन किया। इस दौरान ठाकुरगंज विधानसभा से जदयू उम्मीदवार गोपाल अग्रवाल, जदयू नेता नौ...