अररिया, सितम्बर 8 -- लालू के शासन में चरवाहा विद्यालय लेकिन नीतीश व मोदी के कार्यकाल में प्लस टू की स्कूल शिक्षा , स्वास्थ्य, सड़क परिवहन, बिजली, नल-जल आदि क्षेत्र में हो रहा काम यह बिहार बचाने और बिहार को आगे बढ़ाने का है चुनाव: मंत्री विजय मंडल पलासी के सोहंदर हाट में जोकीहाट विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन पलासी। एक संवाददाता रविवार को पलासी प्रखंड के सोहंदर हाट परिसर में एनडीए घटक दलों के जोकीहाट विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष आशीष पटेल ने की। जबकि कार्यकर्ता सम्मेलन का म् संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने किया। एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सह पशुपालन विभाग के मंत्री रेणु देवी ने कहा कि एनडीए शासनकाल में बिहार में सभी क्षेत्रों में वि...