मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- देवरियाकोठी, एसं। साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र के देवरिया में रविवार को राजद का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा ने कहा कि 20 साल में एनडीए की सरकार में बिहार का विकास नहीं हुआ है। नया बिहार बनाने के लिए तेजस्वी को ताकत दीजिए। तेजस्वी बेरोजगारों को रोजगार और मां बहनों की सुरक्षा देने के साथ ही आर्थिक न्याय देने का काम करेंगे। प्रदेश प्रवक्ता सह तिरहुत प्रमंडल प्रभारी चित्तरंजन गगन ने कहा कि बिहार की जनता एनडीए नेताओं के चाल चरित्र को समझ रही है। सता के लिए वो लोग अब कुछ भी करने को तैयार है। पूर्व मंत्री शिवचंद राम ने कहा कि बिहार में दो महीने बाद महागठबंधन की सरकार बनेगी। एनडीए सरकार तेजस्वी की योजनाओं का नकल कर जनता को ठगने की साजिश रच रही है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता, पृथ्वीनाथ राय, सत्यद...