गया, नवम्बर 29 -- फतेहपुर में बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र की विधायक ज्योति मांझी और उनकी पुत्री इमामगंज विधानसभा क्षेत्र की विधायक दीपा मांझी सहित सामाजिक नेता बालेश्वर मांझी का अभिनन्दन किया गया। पत्रकार स्व. शिवबालक सिंह की पत्नी और टीवी अभिनेता पुत्र अनूप कुमार सिंह ने उन्हें अंग वस्त्र देकर अभिनंदन किया। फतेहपुर के बापू ग्राम गांव स्थित घर आगमन के दौरान यहां इन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक ज्योति मांझी और विधायक दीपा मांझी उपस्थित लोगों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों के प्रति गहरा विश्वास जताते हुए कहा कि बिहार का अब और मजबूती के साथ विकास होगा। उन्होंने आशा व्यक्त किया है कि उनके गांव फतेहपुर थाने के बापू ग्राम और आसपास के क्षेत्र का भी समुचित विकास हो जाएगा। इसके लिए प्रधानमंत...