बेगुसराय, अप्रैल 24 -- बखरी, निज संवाददाता। उजान बाबा स्थान परिसर में भाजपा द्वारा अम्बेडकर जयंती सप्ताह का समापन समारोह किया गया। कार्यक्रम में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि अम्बेडकर ने भारत को दुनिया का अद्वितीय संविधान दिया है। इसमें समता, समानता तथा दलित व वंचित जमात के लिए आरक्षण का प्रावधान है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा अपनी ही सरकार में तत्कालीन प्रधानमंत्रियों ने खुद से भारत रत्न ले लिया, लेकिन बाबा साहब को भारत रत्न का सम्मान नहीं दिया। आजादी के चार दशक बाद जब केन्द्र में भाजपा के समर्थन से वीपी सिंह सरकार बनी। तब कहीं जाकर 1990 में अटल जी के प्रयास से उन्हें भारत रत्न मिल सका। कहा, केन्द्र में नरेंद्र मोदी की सरकार डॉ. अम्बेडकर के सपनों को साकार करने का काम कर रही है। बाबा साहब ने सदैव दलितों के ...