छपरा, सितम्बर 18 -- विकसित बिहार के लिए एनडीए को वोट करें : नीतीश मिश्रा तरैया, एक संवाददाता। तरैया वाईडीबीएस कॉलेज परिसर में गुरुवार को एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया। केन्द्रीय मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी निषाद ने कहा कि पहले बिहार को अपराधयुक्त राज्य माना जाता था लेकिन एनडीए की सरकार में अपराध पर काबू पाया गया। सूबे में 47 प्रतिशत हत्या के मामले कम हुए हैं। नौ प्रतिशत अपहरण कम हुआ है। भारत विकास की ओर बढ़ रहा है जिससे विरोधी बेचैन हैं। महाराजगंज के सासंद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि जंगल राज में जनता त्राहिमाम थी। बीजेपी की सरकार में भयमुक्त होकर जनता जीवन बसर कर रही है। सभी क्षेत्रों में सरकार विकास कर रही है। एनडीए सरकार दे रही नौकरी : नीतीश उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि बिहार के लोग विकसित...