औरंगाबाद, नवम्बर 12 -- विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद एनडीए के जदयू प्रत्याशी प्रमोद सिंह ने मंगलवार को अपने सहयोगियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में बूथवार मतदान की समीक्षा की गई। प्रमोद ने कहा कि उन्होंने हर बूथ पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं से संपर्क कर मतों की स्थिति जानी है। उन्होंने दावा किया कि मतदाताओं ने एनडीए के पक्ष में मतदान किया है और परिणाम उत्साहजनक रहेंगे। बैठक में भाजपा नेता दीनानाथ विश्वकर्मा, संतोष साव, संगीता प्रसाद, मंटू शर्मा और अरविंद सोनी ने भी एनडीए प्रत्याशी की जीत का दावा किया। चुनाव परिणाम से पहले विभिन्न दलों के लोग अब हार-जीत के जोड़-घटाव में जुट गए हैं। इस मौके पर विजय विश्वकर्मा, शुभम सिंह, संजय यादव, राजेश पासवान, विजय चौधरी, गुड्डू सिंह, हरिओम, मनोज सिंह, शंकर शौंडिक, बबलू सिंह, मनोज यादव, रामकुम...