भागलपुर, सितम्बर 8 -- आगामी 10 सितंबर को आयोजित होने वाली विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों के लिए रविवार को विधायक के आवास पर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी ने की। इसमें विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल, विधानसभा प्रभारी पंकज पटेल, लोजपा (रामविलास) युवा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार सहित एनडीए के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल थे। बैठक में सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए विस्तृत चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...