मुंगेर, सितम्बर 8 -- तारापुर,निज संवाददाता। 11 सितंबर को आरएस. कॉलेज तारापुर मैदान में एनडीए की विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर रविवार को जदयू कार्यालय में एनडीए की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष जयकृष्ण सिंह ने की जबकि संचालन भाजपा नेता दिलीप रंजन ने किया। बैठक में विधायक राजीव कुमार सिंह समेत भाजपा और लोजपा के स्थानीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में एनडीए को भारी बहुमत से जीत मिले, इसके लिए कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय होकर मतदाताओं तक पहुंचना होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने का काम किया है। ग्रामीण स्तर पर अमन-चैन और विकास की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना कार्यक...