बिहारशरीफ, नवम्बर 14 -- एनडीए की लहर में शेखपुरा की दोनों सीट जदयू की झोली में शेखपुरा में राजद को हरा जदयू ने दर्ज की शानदार जीत बरबीघा में भी जदयू ने लहराया जीत का परचम फोटो 14 शेखपुरा 04 - शेखपुरा विधानसभा से जीते जदयू के रणधीर कुमार सोनी का स्वागत करते समर्थक। 14 शेखपुरा 05 : बरबीघा विधानसभा के जीते जदयू के कुमार पुष्पंजय का स्वागत करते उनके समर्थक। ् शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की लहर में शेखपुरा जिले की दोनों सीटें जदयू के झोली में गयी है। शेखपुरा विधानसभा से जदयू के रणधीर कुमार सोनी ने राजद के विजय सम्राट को मात देकर जीत दर्ज की है। जबकि, बरबीघा से कांग्रेस के त्रिशूलधारी सिंह को हराकर जदयू के कुमार पुष्पंजय ने जीत का सर्टिफिकेट लिया है। शेखपुरा विधानसभा से जदयू के रणधीर कुमार ने कु...