किशनगंज, अगस्त 25 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। आगामी 30 सितंबर को ठाकुरगंज में आयोजित होने वाली एनडीए की बैठक को सफल बनाने को लेकर रविवार को स्थानीय जैन भवन में एनडीए कार्यकर्ताओं की तैयारी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुशांत गोप ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एनडीए की मुख्य सभा गांधी मैदान में आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम को व्यवस्थित और सफल बनाने के लिए विभिन्न जिम्मेदारियाँ कार्यकर्ताओं के बीच बाँटी गईं। इसमें पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल को कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया, जबकि बिजली सिंह और जदयू प्रखंड अध्यक्ष नजरुल हक को सहसंयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम स्थल पर पंडाल और माइक की व्यवस्था पूर्व विधायक नौशाद आलम देखेंगे। वहीं सूचना आदान-प्रदान का जिम्मा...