जहानाबाद, नवम्बर 17 -- हुलासगंज, निज संवाददाता एनडीए सरकार के बम्पर जीत की खुशी में मोकिमपुर गांव में महिलाओं द्वारा शिव चर्चा का आयोजन किया गया। वैसे तो इसका आयोजन विभिन्न गांवों में प्राय: होते रहता है लेकिन जब ऐसे आयोजनों का संबंध मतदान और राजनीति से जुड़े तो यह खास बन जाता है। शिव चर्चा में जीविका दीदियों आंगनबाड़ी से जुड़े महिलाओं के साथ गांव की अन्य महिलाओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि शिव चर्चा न केवल धार्मिक, बल्कि सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक पहचान का भी प्रतीक है, जहां हर्षोल्लास, भक्ति और भाईचारे का वातावरण देखने को मिलता है। जीविका दीदियों ने बताया कि एनडीए की सरकार द्वारा जो सहायता स्वावलंबन को लेकर महिलाओं को दिया गया है उसको लेकर महिलाओं ने विगत चुनाव में भरपूर समर्थन दिया था। हमलोगों ने पुन: एनडीए की सरकार बने इसको लेकर शि...