बांका, नवम्बर 21 -- बांका, वरीय संवाददाता। बांका जिले की राजनीति में इस बार विधानसभा चुनाव ने कई नई कहानियां गढ़ दीं। जिले की सभी पांचों विधानसभा सीटों पर एनडीए ने शानदार जीत दर्ज की, जिससे कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। अमरपुर, बांका, धोरैया, बेलहर और कटोरिया सीटों पर जीत ने जिले की राजनीतिक पकड़ को मजबूत जरूर किया, लेकिन गुरुवार को जब नए मंत्रिमंडल ने शपथ ली, तब मंच पर बांका का एक भी प्रतिनिधि नहीं दिखा। यही कारण है कि जिले के लोगों में हल्की मायूसी देखी जा रही है। अमरपुर के विधायक जयंत राज 2020 में पहली बार विधायक चुने गए थे और उन्हें मंत्री पद भी मिला था। विभागीय कार्यों और क्षेत्र में सक्रियता को लेकर वे चर्चा में रहे। इस बार भी उन्होंने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की और प्रचंड जनसमर्थन मिला। समर्थकों को विश्वास था ...