पटना, दिसम्बर 15 -- बिहार चुनाव में एनडीए की बंपर जीत के बाद बीजेपी आला कमान ने दो बड़े फैसले लिए है। पहला बांकीपुर विधानसभा से विधायक नितिन नवीन को भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं संजय सरावगी को बिहार भाजपा का अध्यक्ष बनाया है। सरावगी दरभंगा से लगातार 6 बार विधायक बने हैं। नितिन नवीन मगध क्षेत्र से आते हैं, तो वहीं सरावगी की मिथिला में अच्छी पैठ मानी जाती है। बिहार चुनाव में मगध और मिथिला से जो चुनावी नतीजे आए, वो एनडीए के लिए बड़ी उपलब्धि से कम नहीं हैं। और अब उसी का इनाम शायद दोनों नेताओं को दिया गया है। बात अगर मगध क्षेत्र की करें तो विधानसभा की 47 सीटों में सिर्फ 7 सीटें महागठबंधन के खाते में गईं। वहीं 42 सीटें एनडीए को मिली। जो एनडीए की जीत में अहम कड़ी साबित हुई। पटना की 14 में 11 सीटें जीती, गया की 10 में 9 सीटें ...