बेगुसराय, अगस्त 27 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। सूबे बिहार में एनडीए का विधानसभा स्तरीय 23 अगस्त से सम्मेलन चल रहा है। इसके लिए 14 टीम गठित की गई है। बेगूसराय जिला के दो नेता प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान एवं पंचायती राज के प्रदेश अध्यक्ष इंदिरा देवी जी को शामिल किया गया है। आगामी 29 अगस्त 2025 को मटिहानी विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित है। ये बातें लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी की ओर से इंदिरा देवी को एनडीए टीम में शामिल कर मटिहानी विधानसभा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) बेगूसराय की ओर से केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एवं प्रदेश अध्...