लातेहार, नवम्बर 14 -- लातेहार, प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड बहुमत से हुई जीत के बाद लातेहार जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी साझा की और आतिशबाजी कर उत्साह प्रकट किया। लातेहार में समाहणालय के प्रवेश द्वार पर जश्न मनाया गया। जबकि चंदवा में इंदिरा गांधी चौक पर कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी। नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह जीत केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर जनता के विश्वास की पुष्टि है। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री तथा एनडीए नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान पूरे प्रखंड में उत्साह का माहौल देखने को मिला। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक राकेश दुबे, लातेहार विधायक प्रतिनिधि पव...