हाजीपुर, नवम्बर 16 -- महुआ में एनडीए समर्थित लोजपा रा प्रत्याशी संजय सिंह की जीत पर जश्न का माहौल बाजार में अबी-गुलाल लगा और एक दूसरे को लड्डू खिलाकर दी बधाई, एनडीए घटक दलों के कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी महुआ,एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के मतगणना के दौरान शुक्रवार को महुआ से एनडीए समर्थित और लोजपा रा प्रत्याशी संजय सिंह की प्रचंड जीत पर न सिर्फ घटक दलों के कार्यकर्ताओं बल्कि महुआ के लोगों ने जमकर जश्न मनाया। एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया और लड्डू खिलाकर बधाई दी। वहीं आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार भी किया। महुआ गांधी चौक पर शनिवार को भाजपा के बबलू चौधरी,दीपूदत चौधरी, रमैया सिंह, संजीव कुमार, सत्य प्रकाश शशि,अंजू जायसवाल,रेखा कुमारी, जयप्रकाश निषाद बरनाला,अनिल सिंह, पंकज सिंह, सुमित, संजीव, मुकेश, हर्षवर्धन कुमार फूड्डू के अलाव...