बिहारशरीफ, नवम्बर 14 -- पावापुरी, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद पावापुरी में जश्न जैसा माहौल दिखा। मतगणना के रुझान आते ही स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। जैसे-जैसे सीटों पर एनडीए गठबंधन की बढ़त पक्की होती गई, वैसे-वैसे पावापुरी की गलियों से लेकर चौक-चौराहों तक जश्न का शोर गूंजता रहा। सुबह से ही पार्टी कार्यालयों और समर्थकों के बीच हलचल तेज थी। दोपहर होते-होते प्रचंड बहुमत की खबर मिलते ही लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी मनाने लगे। ढोल-नगाड़ों की थाप पर युवाओं ने नाचते हुए एनडीए नेतृत्व के पक्ष में नारेबाजी। जदयू के वरीय नेता विजय कुमार सिन्हा, अरुण कुमार जैन, जगदीश जैन, योगेंद्र प्रसाद योगी ने कहा कि यह जीत जनता के विश्वास, विकास कार्यों और स्थिर नेतृत्व की स्वीकृ...