गया, नवम्बर 15 -- बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। सरकार बनाने का आंकड़ा पार करते ही कार्यकर्ता जश्न में डूब गए और दो सौ सीटों का आंकड़ा पार होते ही मिठाइयां बांटी गईं। जदयू अध्यक्ष रामवृक्ष प्रसाद, भाजपा अध्यक्ष माधुरी जायसवाल, रंजय सिंह, अजीत मिश्रा, हम पार्टी के सुनील मांझी, उदित मांझी तथा लोजपा(आर) के नीरज सिंह ने कहा कि यह जीत मोदी-नीतीश की डबल इंजन विकास नीति की जीत है, जिसने बिहार और देश का सम्मान बढ़ाया है। कार्यकर्ताओं का कहना था कि जनता ने विकास और स्थिरता के पक्ष में वोट दिया है, इसलिए रिकॉर्ड सीटें मिलीं। युवा नेता रोबिन सिंह, शेखर चौरसिया, अर्जुन यादव, तबरेज आलम, मनोज कुमार, वारिस अली, संतोष गुप्ता, रौशन गुप्ता, चिंता देवी, अरुण सिंह, गिरजा सिंह, देवेंद्र सिंह, महेंद्र सि...