मुंगेर, नवम्बर 15 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि बिहार विधानसभा 2025 चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद एनडीए की हुई प्रखंड जीत पर एनडीए समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। वहीं मुंगेर जिला के मुंगेर, तारापुर और जमालपुर विधानसभा में भाजपा और जदयू की जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दी, तथा मिठाई बांटा। मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष प्रह्लाद घोष की अगुवाई में विजयी जश्न मनाया गया। एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर मोदी-नीतीश जिंदाबाद, एनडीए जिंदाबाद, वंदे मातरम के नारे लगाए। मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुंगेर जिलाध्यक्ष प्रमोद पासवान, गोविंद बोस, विजय कुमार शाह, रवि पासवान, मिलन कुमार तांती, सुबोध पासवान, नवल किशोर शर्मा, गौतम मंडल, महेश मंडल, प्रशांत कुमार सहित अन्य ने कहा कि यह जीत बिहार के विकास के लिए...