पौड़ी, अप्रैल 19 -- कलावती मेमोरियल मॉन्टेसरी हाईस्कूल पैठाणी के छात्र ध्रुव जुगराण ने हाईस्कूल की परीक्षा में 97 फीसदी अंकों के साथ 11वीं रैंक हासिल कर स्कूल के साथ ही राठ क्षेत्र और जिले का नाम रोशन किया है। मेछावी छात्र ध्रुव जुगराण के हाईस्कूल बोर्ड की मेरिट सूची में आने पर शनिवार को स्कूल में प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश नौडियाल सहित सभी शिक्षकों ने खुशी जताई और होनहार छात्र ध्रुव जुगराण को सम्मानित भी किया। 'हिन्दुस्तान से बातचीत में मेधावी ध्रुव ने बताया कि वह आगे चलकर एनडीए की तैयारी करना चाहता है। अपनी सफलता का श्रेय ध्रुव ने अपने गुरुजनों और परिजनों को दिया है। ध्रुव के पिता धीरज जुगराण इसी स्कूल में शिक्षक है जबकि मां गृहणि है। परिवार में ध्रुव से छोटी एक बहन है वह अब हाईस्कूल में गई है। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 97 फ...