मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। जिले की सभी 11 विधानासभा सीटों के चुनाव परिणाम ने राजनीतिक पंडितों को खूब चौंकाया। तमाम कयासों और अटकलों को धत्ता बताते हुए मतदाताओं ने जिले की 11 में से 10 सीटें ऐतिहासिक रूप से एनडीए की झोली में डाल दीं। पिछले चुनाव में चार सीटों पर काबिज रहे राजद को मतदाताओं ने एक सीट पर सिमटा कर रख दिया, तो एक सीट वाले जदयू का आंकड़ा बढ़कर अब चार हो गया है। भाजपा पहले भी पांच सीट पर काबित थी और इस बार भी वह अपनी सभी सीटें जीतने में सफल रही है। जिले की मुजफ्फरपुर सीट पर पहली बार चुनाव लड़े भाजपा के रंजन कुमार ने पांच बार के निवर्तमान विधायक विजेंद्र चौधरी को करीब 33 हजार वोटों से पटखनी दी है। वहीं, गायघाट से दूसरी बार चुनाव लड़ रहीं जदयू प्रत्याशी कोमल सिंह ने राजद के निवर्तमान विधायक निरंजन यादव को...