आरा, नवम्बर 4 -- -जब तक अंधेरे को याद नहीं रखा जाएगा, तब तक विकास के उजाले का महत्व समझ नहीं आएगा कोईलवर, एक संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कोईलवर प्रखंड के दौलतपुर खेल मैदान में मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे बड़हरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राघवेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में एनडीए को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। करीब एक घंटे के संबोधन में कहा कि बीते 20 वर्षों में एनडीए सरकार में बिहार ने विकास के नए आयाम गढ़े हैं। एनडीए की फिर जीत बिहार को विकसित बिहार की ओर ले जाने वाला रास्ता साबित होगी। उन्होंने बिहार में एनडीए सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का उल्लेख किया और लालू यादव के शासन के जंगलराज की याद दिलाते हुए जनता से एनडीए के विकास को चुनने की अप...