जहानाबाद, नवम्बर 15 -- कुर्था, निज संवाददाता कुर्था एवं अरवल में एनडीए की जीत से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। सर्वत्र जश्न मनाया जा रहा है। मिठाइयां बांटी जा रही है। भाजपा जदयू, लोजपा आर, हम आदि के कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई और रंग ग़ुलाल लगाकर बधाई दे रहे हैं। भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह ने शानदार जीत पर प्रसन्ता जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र भाई मोदी और नीतीश कुमार का विकास और सोशल इंजिन्यारिंग फिर एक बार रंग लाया। यही कारण है कि पुन: जनता का विश्वास जितने में कामयाब रहे। जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राम प्रवेश कुशवाहा ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि नीतीश विकास पुरुष हैं। सुशासन आज भी जनता के सिर चढ़कर बोल रहा है। लोजपा के जय प्रकाश ने कहा कि गठबंधन के नेताओं की दूरदर्शिता और कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई। जीत का श्...