पटना, दिसम्बर 24 -- भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने बिहार विधानसभा चुनाव में मिली सफलता को लेकर बीएलए-2 और सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत में बीएलए-2 की महत्वपूर्ण भूमिका रही। नवीन बुधवार को पटना महानगर अंतर्गत बांकीपुर विधानसभा के बीएलए-2 और मंडल कोर टीम की बैठक को संबोधित कर रहे थे। कहा कि चुनाव के पहले हुए एसआईआर में भी बीएलए 2 ने अपनी कर्त्तव्यपरायणता से कार्य किया। यह अभी पराकाष्ठा नहीं है। अभी हमें और लंबा रास्ता तय करना है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने हमलोगों पर विश्वास कर एक बार फिर से सरकार बना दी है, जिससे हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। हमें इस जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करना है। उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक...