मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र l बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की शानदार जीत पर राज्य के पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकसित बिहार बनाने का संकल्प पूरा हुआ। उन्होंने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं व बधाई दी। वहीं, भाजपा के नेता मनीष कुमार ने विधानसभा चुनाव में एनडीए के जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डबल इंजन सरकार के कार्यों की जीत है। इसके लिए मतदाताओं को धन्यवाद व बधाई। कहा कि जिले में एनडीए उम्मीदवारों की जीत मतदाताओं की जीत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...