मुंगेर, नवम्बर 16 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। बिहार विस चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत को लेकर कार्यकर्ताओं व समर्थकों में विजय उत्सव मनाने का सिलसिला जारी है। शनिवार की देर शाम पटेल सेवा संघ की ओर से जुबलीवेल चौक पर विजय उत्सव मनाया तथा 108 दीप जलाकर खुशी का इजहार किया। जमालपुर विधानसभा से जदयू प्रत्याशी नचिकेता मंडल को भारी बहुमत से जिताने पर जनता का धन्यवाद दिया। मौके पर रामचंद्र प्रसाद सिंह, डॉ. रामानंद, रामजीवन मंडल, अशोक कुमार, डॉ. विनोद सहित अन्य ने कहा कि यह पहला मौका है जब बिहार में जात-पात और धर्म से ऊपर उठकर बिहारियों ने विकास के नाम पर वोट किया है। बिहार की जनता को पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा है। वहीं मुंगेर सांसद सह केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और सम्राट चौधरी की संयुक्त अगुवाई में अब मुंगेर, जमालपुर और तारापुर क...