औरैया, नवम्बर 15 -- बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सहित एनडीए गठबंधन की शानदार जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जिला जजी परिसर में जश्न मनाया। अधिवक्ताओं ने जीत को विकास और सुशासन की नीतियों की जीत बताया। विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शिवम शर्मा, एडवोकेट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर जीत की खुशी साझा की। जिला जजी परिसर में जुटे अधिवक्ताओं ने जीत को विकास और सुशासन की नीतियों की पुष्टि बताया। शिवम शर्मा ने कहा कि बिहार में एनडीए की जीत प्रधानमंत्री की नीतियों और गठबंधन की एकजुटता का परिणाम है। उन्होंने इसे लोकतंत्र की बड़ी विजय बताया। जश्न के दौरान सहसंयोजक गौरव राठौर, रवि तोमर, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश चंद्र मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष अशोक अवस्थी, पूर्व महामंत्री शैलेश चौबे, वरिष्ठ अधिवक्ता अतुल ...