पटना, नवम्बर 17 -- जदयू के विधानपार्षद प्रो. गुलाम गौस ने बिहार में एनडीए की शानदार जीत को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व एवं विकास कार्यों का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के विकास कार्यों और सुशासन पर जनता ने मुहर लगा दी है। इस जीत से जदयू में जश्न का माहौल है। अब नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार के गठन की तैयारी चल रही है। इसके पहले प्रो. गौस ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा से भेंट की और उन्हें महनार से चुनाव जीतने पर बधाई दी। साथ ही जदयू के 85 सीटों पर जीत के लिए भी उन्हें विशेष रूप से बधाई दी। उन्होंने जदयू के रणनीतिकार मनीष कुमार वर्मा व दल के अन्य कई नेताओं से भी भेंट की। गठबंधन की शानदार जीत पर खुशी जाहिर करते हुए जश्न मनाया और नीतीश कुमार को विशेष रूप से मुबा...