आरा, नवम्बर 22 -- आरा। भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला इकाई की ओर से एनडीए सरकार की प्रचंड बहुमत से जीत होने और पुनः डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को गृह मंत्री और आरा के विधायक संजय सिंह टाइगर को श्रम संसाधन विभाग मंत्री बनाये जाने पर खुशी जताई गई है। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विभु जैन के नेतृत्व में टाउन थाना स्थित चौक के पास पटाखे फोड़कर और मिठाई बांट कर खुशी जताई गई। मौके पर विभु जैन ने कहा कि कि एनडीए की सरकार बनने पर बिहार में नए सृजन की बहार होगी। कार्यक्रम में जिला महामंत्री उमंग चंद्रवंशी,रोहित सिंह,रितेश वर्मा,राहुल नैयर,रोहित केशरी, रविषेक कुमार,रितेश राज,विशाल जैन, मनोज कुमार, राजे भाटिया, धीरज सोनी, पप्पू कुमार, मोनू कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रतीक विराट,प्रियांशु श्रीवास्तव, रत्नेश नंदन, विकाश गुप्ता, मुरारी, अमलेश यादव,मोहम्मद सद्...