पटना, अक्टूबर 16 -- Bihar Election: बिहार में चुनाव को लेकर हलचल तेज है। एनडीए में शामिल बीजेपी और जदयू ने अपने-अपने कोटे की 101-101 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। राज्य में तेज चुनावी गतिविधियों के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैंं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार यानी आज शाम पटना आएंगे। तीन दिनों के दौरे में उनके कई कार्यक्रम होंगे। इसी क्रम में भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति के साथ गृह मंत्री बैठक करेंगे। अमित शाह चुनाव तैयारियों का जायजा लेंगे और इससे संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश देंगे। साथ ही शीर्ष नेताओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे। 17 अक्तूबर को वह सारण विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसी दिन पटना के ज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। ...