जमुई, नवम्बर 21 -- चकाई । निज प्रतिनिधि चकाई के अंबाटांड स्थित जद यू कार्यालय में गुरुवार को एनडीए कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नेताओं की एक बैठक जद यू के जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें चकाई विधानसभा से एनडीए समर्थित जद यू प्रत्याशी व पूर्व मंत्री सुमित कुमार सिंह को मिली हार के कारणों की समीक्षा की गई। बैठक में भाजपा के कुछ नेताओं को छोड़ एनडीए के अन्य घटक दल के नेता नहीं दिखे। बैठक में कार्यकर्ताओं द्वारा बारी बारी से अपनी बात रखी गई। सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए कहा कि हार के कई कारण रहे। क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराए जाने के बाद भी चुनाव में मिली हार काफी सोचनीय है । बिना किसी भेदभाव के निवर्तमान मंत्री द्वारा क्षेत्र में विकास कार्य कराया। लेकिन उसका सकारात्मक परिणाम...