सासाराम, नवम्बर 15 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर शनिवार को बिक्रमगंज तेंदुनी चौक पर पटाखे फोड़े व मिठाइयां खिलाकर जीत का जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पीएम-सीएम जिंदाबाद के नारे लगाए। भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश राज ने कहा कि यह प्रचंड विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार की नारीशक्ति के आशीर्वाद, बढ़ती पेंशन से प्रसन्न बुजुर्गों के स्नेह, रोजगार के अपार अवसरों पर युवाओं के भरोसे और किसानों की उम्मीदों का परिणाम है। जन-जन के इस विश्वास ने सुशासन और विकास की ताकत को एक बार फिर प्रमाणित किया है। कहा कि अब बिहार नई गति, नए संकल्प और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगा और अधिक मजबूत होगा। मौके पर पंकज कुमार, सुदर्शन प्रसाद गुप्ता, अमर सिंह, विक्की...