मुंगेर, नवम्बर 15 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की अभूतपूर्व जीत पर एनडीए कार्यकर्ता और समर्थकों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर और मिठाइयां खिलाकर जीत की खुशियां मनाई। जगह जगह खूब आतिशबाजियां भी की गई। ऐतिहासिक जीत से उत्साहित एनडीए के भाजपा, जदयू, लोजपा, आरएलएम और हम सेक्युलर से जुड़े कार्यकर्ता और समर्थकों ने जीत को पीएम मोदी, सीएम नीतीश और गृह मंत्री अमित शाह के साथ हर छोटे बड़े कार्यकर्ताओं की जीत बतलाया। नगर क्षेत्र के मुख्य बाजार में एनडीए कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी राजग कार्यकर्ता और समर्थकों ने एनडीए की प्रचंड जीत को ऐतिहासिक बतलाते हुए एक दूसरे को अबीर गुलाल और मिठाइयां खिलाकर एनडीए सरकार के प्रचंड बहुमत पर खुशी का इजहार किया। इस दौरान प्रसन्डो में सामाजिक कार्यकर्ता हिम...