भभुआ, नवम्बर 15 -- महागठबंधन के आधार वोट भी खिसकते नजर आए, दोस्ताना लड़ाई का भी पड़ा असर रामगढ़ में बिखर गया माई समीकरण, तीसरे कोण की सेंध से राजद-भाजपा का गढ़ ढहा (सर के ध्यानार्थ) रामगढ़, एक संवाददाता। कैमूर में चार सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की एकजुटता के आगे ईडी गठबंधन टिक नहीं पाया। एनडीए का 'नरेन्द्र-नीतीश' कार्ड का जादू खूब चला, जबकि महागठबंधन का 'तेजस्वी प्रण' कार्ड पिट गया। आलम यह रहा कि महागठबंधन के आधार वोट भी खिसके नजर आए। रही सही कसर चैनपुर सीट की दोस्ताना लड़ाई ने पूरी कर दी। नतीजा यह हुआ कि चैनपुर में जदयू के जमा खान ने राजद-वीआईपी और बसपा को परास्त करते हुए जीत दर्ज कर ली। रामगढ़ में एक साल बाद कांटे की टक्कर में भाजपा ने तीसरी बार भगवा परचम लहराने से चूक गया और राजद का गढ़ ढह गया। प्रमुख विपक्षी दल राजद के प्रदे...