छपरा, सितम्बर 8 -- छपरा, एक संवाददाता। छपरा विधानसभा भाजपा की सांगठनिक बैठक स्नेही भवन में सोमवार को हुई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने की। बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने छपरा विधानसभा के पंचायत अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रमुख, मंडल अध्यक्ष व विधानसभा के सभी पदाधिकारी को आगामी चुनाव से संबंधित होमवर्क दिया। बूथ अध्यक्ष व प्रमुख तक के कार्यकर्ता को सशक्त और मजबूत बनाने पर बल दिया।बिहार प्रदेश के महामंत्री शिवेश राम ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को डोर टू डोर बताना है । इसके माध्यम से उनका वोट अपने पक्ष में करना होगा। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवारा मनाया जायेगा।बैठक में छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव,पूर्व जिला अध्यक्ष व क्षेत्रीय पालक अशोक कुमार सिंह, पूर्व...