मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। सरायरंजन में अमित शाह ने उत्तर बिहार के 12 संगठन जिलों के जिलाध्यक्षों को स्पष्ट संदेश दिया कि विधानसभा चुनाव में एनडीए का हर उम्मीदवार भाजपा का उम्मीदवार है। एक-एक उम्मीदवार के लिए उसी मेहनत से काम करना है, जितना भाजपा के उम्मीदवार के लिए किया जाता है। केंद्रीय गृह मंत्री ने जिलाध्यक्षों से उनके जिलों में चुनावी स्थिति पर मंत्रण कर कई जानकारी ली और निर्देश भी दिए। पार्टी सूत्रों ने बताया कि सरायरंजन में अमित शाह ने पार्टी के जिलाध्यक्षों से उनके जिले में चुनावी हालत की जानकारी ली। उन्होंने साफ तौर से पूछा कि पिछले चुनाव में उनके जिले से एनडीए को कितनी सीटें मिली थीं और इस चुनाव में वह क्या उम्मीद कर रहे हैं। जिलाध्यक्षों ने उन्हें बताया कि पूर्व के चुनाव से इस बार ज्यादा सीटें आएंगी ...