पटना, अगस्त 17 -- एनडीए का विधानसभावार सम्मेलन 23 अगस्त से शुरू होगा। यह करीब एक महीने चलेगा। सात चरणों में राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन होगा। पहला चरण 23 से 25 अगस्त और दूसरा चरण 28 से 30 अगस्त तक होगा। दोनों चरणों में 42-42 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन होगा। यानी हर दिन 14 सम्मेलन होंगे। जदयू प्रदेश कार्यालय में रविवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू, भाजपा समेत एनडीए दलों के प्रदेश अध्यक्षों ने इसकी जानकारी दी। कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए 14 वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में टीमें गठित की गई हैं। जदयू और भाजपा के सात-सात वरिष्ठ नेता इन टीमों का नेतृत्व करेंगे। जदयू की ओर से टीम के नेतृत्वकर्ता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, केंद्रीय राज्य म...