बक्सर, सितम्बर 6 -- बक्सर, हमारे संवाददाता। एनडीए के शासन काल में सूबे का विकास तेजी से हर क्षेत्र में हुआ है। यह किसी से छिपा नहीं है। वर्ष 1990 से लेकर 2005 अंधकार युग था। उस वक्त विकास नहीं होता था। लोगों का पलायन मजदूर के तौर पर हुआ। बड़े उद्योगपति और डॉक्टर बिहार छोड़कर चले गए। वहीं एनडीए के कार्यकाल में सूबे का विकास हुआ। उक्त बातें सूबे के जल संसाधन मंत्री व जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी ने कार्यकर्ता संवाद के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूरे विश्व में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्य की चर्चा हो रही है। उसी तरह से देश में सीएम नीतीश कुमार के विकास कार्य की चर्चा हो रही है। हर कोई इस बात से परेशान है कि बीमारू राज्य को किस तरह से विकसित राज्य के रूप में बदल दिया। उन्होंने कहा कि विपक्षी धोखाधड़ी पर उतर आये है। ऐसे लोगों को ...