मुंगेर, सितम्बर 17 -- मुंगेर, निज संवाददाता। एनडीए का मुंगेर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 19 सितम्बर को टाउन हॉल मैदान में होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पूर्व केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद सहित अन्य घटक दल के नेता शामिल होंगे। जिसमें एनडीए के सभी घटक दल के बूथ स्तरीय योद्धा शिरकत करेंगे, जो ऐतिहासिक होगा। उक्त बातें मंगलवार को जैन धर्मशाला में एनडीए की ओर से आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव ने कही। पत्रकार वार्ता में जदयू के प्रदेश महासचिव सौरभ निधि, जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो.अरूण कुमार पोद्दार, विधानसभा प्रभारी अंजू भारद्वाज, लोजपा आर के जिलाध्यक्ष प्रमोद पासवान, मनोज कुशवाहा, राजमणी शर्मा मौजूद थे। जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल न...