बेगुसराय, अगस्त 24 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। एनडीए का बछवाड़ा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 28 अगस्त को मंसूरचक प्रखंड के आगापुर स्थित कंगन फुड पार्क में होगा। इसमें एनडीए के सभी पांचों घटक दल के बूथ स्तर के कार्यकर्ता से लेकर जिला व प्रदेश स्तर के नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसमें मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय होंगे। उद्घाटनकर्ता सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व स्थानीय विधायक सह खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता होंगे। इसमें एनडीए के सभी पांचों घटक दल के बूथ स्तर के कार्यकर्ता से लेकर जिला व प्रदेश स्तर के नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे। ये बातें सर्किट हाउस में रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए जदयू के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधान पार्षद रुदल राय ने कहीं। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में बीजेपी के मधुबनी सांसद अशोक यादव, ज...