जहानाबाद, मई 27 -- सम्मेलन में शामिल होंगे केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह अरवल, निज संवाददाता। भारत सरकार के पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के आगमन को लेकर जनता तक यूनाइटेड के नेताओं ने जिला अतिथि गृह में कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मिथिलेश यादव ने की। इस मौके पर जदयू के पूर्व कार्यालय प्रभारी सुशील कुमार सुनील ने कहा कि आगामी 30 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिक्रमगंज में होने वाले सभा को सफल बनाने के लिए 28 मई को अरवल इनडोर स्टेडियम में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें भारत सरकार के पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित एनडीए के अनेकों नेता भाग लेंगे। कार्यक्...