अररिया, फरवरी 4 -- अररिया,निज संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। महागठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।इसी को लेकर एनडीए जिले में संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर रही। इसमें भाजपा,जदयू ,लोजपा (रा), हम,राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भाग ले रहे हैं।पहले और दूसरे चरण का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हो चुका है।जबकि छह फरबरी से तीसरे चरण की शुरुआत अररिया से होगी। सोमवार को भाजपा कार्यालय में एनडीए के सभी घटक दलों के प्रदेश प्रवक्ताओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर एक स्वर में कहा कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में हम जीतेंगे और बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी।भाजपा प्रवक्ता अनामिका पासवान ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मे...